Pakistan vs Bangladesh 1st Test Dream11 Prediction: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 21 अगस्त को भारतीय समय अनुसार सुबह 11:00 बजे से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। बाबर आज़म टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर पाकिस्तान के लिए 52 मैचों की 94 इनिंग में 3898 रन ठोक चुके हैं। टेस्ट फॉर्मेट में वो 45.85 की औसत से रन बना रहे हैं औऱ 9 सेंचुरी औऱ 26 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं। पाकिस्तान में बैटिंग ट्रेक पर खेलते हुए बाबर को आउट करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हो।
उपकप्तान के तौर पर आप शाकिब अल हसन को चुन सकते हो। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए 67 मैचों में 4505 रन औऱ 237 विकेट चटकाए हैं।