पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर मंगलवार को कराची में खेला जाएगा।
PAK vs ENG: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन – मंगलवार, 20 सितंबर 2022
समय – भारतीय समय अनुसार रात 08:00 बजे
वेन्यू – कराची क्रिकेट स्टेडियम
PAK vs ENG: Match Preview
पाकिस्तान ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान टॉप स्कोकर रहे थे। रिज़वान ने 6 मुकाबलों में 281 रन बनाए थे। कप्तान बाबर आज़म फॉर्म में नज़र नहीं आए हैं जिस वज़ह से टीम की बैटिंग रिज़वान पर ही निर्भर दिखी है। शान मसूद, मोहम्मद हारिस को टीम में जगह दी गई है, ऐसे में सभी की निगाहें इन दोनों ही खिलाड़ियों पर रहेंगी।
पाकिस्तान की गेंदबाज़ी उनकी ताकत है। एशिया कप में भी ऐसा ही देखने को मिला था। नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, शादाब खान सभी ने टीम के लिए विकेट चटकाने का काम किया था। अब इंग्लैंड के सामने भी पाकिस्तान के गेंदबाज़ कठिन सवाल जरूर पूछते दिखेंगे।