Pakistan vs England 1st Test Dream11 Prediction: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला सोमवार, 07 अक्टूबर को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप जो रूट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी गजब की फॉर्म में है और इंग्लैंड के लिए अब तक 146 टेस्ट खेलकर 12,402 रन ठोक चुका है। इस दौरान रूट ने 69 टेस्ट विकेट भी चटकाए हैं। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ रूट का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में पाक टीम के खिलाफ लगभग 50 की औसत से 15 मैचों की 26 इनिंग में 1135 रन ठोके हैं। ऐसे में उनके आंकड़ों को देखते हुए रूट को बनाना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप मोहम्मद रिज़वान को चुन सकते हो। वो एक बड़ी इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। इसके अलावा वो विकेट के पीछे कैच पकड़कर और स्टंप्स करके भी आपको पॉइंट्स देंगे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 32 टेस्ट की 52 पारियों में 1910 रन ठोके हैं।