इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पाकिस्तान की निगाहें मुल्तान टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने पर टिकी होंगी, वहीं इंग्लिश टीम सीरीज सील करना चाहेगी।
PAK vs ENG 2nd Test: Match Preview
इंग्लिश टीम ने पहले टेस्ट में रनों का अंबार लगाया। जैक क्रॉली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108), और हैरी ब्रूक्स (153) ने शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में जैक क्रॉली (50), जो रूट (73), और हैरी ब्रूक्स (87) ने अर्धशतक जड़े। इंग्लैंड ने कुल मिलाकर पहली इनिंग में 657 और दूसरी इनिंग में 264 रन (7 विकेट पर पारी घोषित) बनाए। इंग्लिश बल्लेबाज़ों के आगे पाकिस्तान के गेंदबाज़ बेबस नज़र आए।
मेहमान टीम के गेंदबाज़ भी रंग में नज़र आए। रावलपिंडी की बेजान पिच पर इंग्लिश बॉलर्स ने पाकिस्तान को दोनों बार ऑलआउट किया। मैच में विल जैक्स ने 6 विकेट चटकाए। वहीं जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने 5-5 विकेट झटके। जैक लिच ने पाकिस्तान के 3 विकेट झटके, वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरी इनिंग में बाबर आज़म को पवेलियन का रास्ता दिखाया।