Pak vs Eng: मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 26 रनों से शिकस्त दे दी। पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एक पत्रकार का सवाल सुनकर बाबर आजम (Babar Azam) थोड़ा सा आक्रोशित हो जाते हैं और बीच में उसे टोकते हुए उसकी बोलती बंद कर देते हैं।
पत्रकार ने सवाल किया, 'कई फैंस का कहना है कि आपको और रिजवान को सिर्फ टी 20 पर फोकस करना चाहिए। टेस्ट में जैसे ही आप आउट होते हैं, पूरी टीम बिखर जाती है...' पत्रकार अपना सवाल खत्म करता कि इतने में बाबर आजम उसे टोकते हुए कहते हैं, 'तो आप क्या चाहते हैं कि टेस्ट छोड़ दें?'
इसपर पत्रकार कहता है, 'मेरा सवाल ये है कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं।' बाबर ने जिसपर कहा, 'सर हम ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं।' बता दें कि फॉर्म में नजर आ रहे साउद शकील के आउट होने की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ी जिसपर भी बाबर आजम ने जवाब दिया है।
Babar Azam responds to a "question from fans" from a journalist.#PAKvENG pic.twitter.com/z1wSi8eIu8
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) December 12, 2022