Advertisement

'तुम क्या कर रहे हो? तुम अच्छे लोगों में से एक हो', टॉम ब्लंडेल की हरकत देख बोले सरफराज

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को स्टंप्स माइक से सुनना हमेशा मजेदार होता है। सरफराज अहमद ने 3 साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी की है।

Advertisement
Cricket Image for Pak Vs Nz Sarfaraz Ahmed Fun Chat With Tom Blundell
Cricket Image for Pak Vs Nz Sarfaraz Ahmed Fun Chat With Tom Blundell (pak vs nz Sarfaraz Ahmed)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 30, 2022 • 04:23 PM

pakistan vs new zealand: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट मैच में सरफराज अहमद ने सुर्खियां बटोरीं। 3 साल से ज्यादा टाइम बाद पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले सरफराज खान ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जड़ा। सरफराज अहमद हमेशा से ही अपने फनी और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं। ऐसा ही कुछ कराची टेस्ट मैच के दौरान भी देखने को मिला।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 30, 2022 • 04:23 PM

स्टंप्स माइक से सरफराज को सुनना हमेशा ही मजेदार होता है। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने शायद डेड-बॉल सिग्नल पर ध्यान नहीं दिया और सरफराज को रन आउट करने की कोशिश की, जो रन लेने की कोशिश तक नहीं कर रहे थे।

Trending

टॉम ब्लंडेल की इस हरकत पर सरफराज ब्लंडेल से फनी अंदाज में कहते हैं, 'तुम क्या कर रहे हो? यह डेड बॉल है। तुम अच्छे लोगों में से एक हो।'बता दें कि सरफराज अहमद ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में खेला था। कराची टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज अहमद नंबर 6 पर बैटिंग करने के लिए आए और बाबर आजम के साथ मिलकर टीम को मुश्किलों से निकालने का काम किया।

यह भी पढ़ें: साइरस मिस्त्री की मौत PM मोदी के भाई का एक्सीडेंट, ऋषभ पंत से जुड़ा है कनेक्शन

सरफराज अहमद ने अब तक पाकिस्तान के लिए 50 टेस्ट मैचों में 37.07 की औसत से 2743 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले हैं। वहीं अगर कराची टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी मे 612 रन बनाकर पारी घोषित की है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement