Rishabh Pant car: सितंबर 2022 में मुंबई के पास पालघर में हुए एक हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई। 28 दिसंबर, 2022 को मैसूर में एक सड़क दुर्घटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई घायल हो गए। वहीं अब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। इन हादसों में क्या चीज कॉमन है? इन सभी मामलों में जो कार सड़क पर डिवाइडर से टकराई, वह प्रतिष्ठित जर्मन निर्माता मर्सिडीज द्वारा निर्मित की गई कार थी।
मर्सिडीज कार में थे ऋषभ पंत: शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि ऋषभ पंत जिस कार को चला रहे थे, वह Mercedes GLS हो सकती है। भारत में मर्सिडीज बेंज कारों के एक पूर्व डीलर कई वर्षों से इन कारों की सवारी करने वालों के जीवन पर खतरे के मुद्दे को उठाते रहे हैं। हम बात कामा मोटर्स की कर रहे हैं जो विदेशी कारों के सबसे पुराने डीलरों में से एक है जिसने स्वतंत्रता-पूर्व भारत में अपना कारोबार शुरू किया था।

