Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत: क्रिकेट से रहना पड़ सकता है दूर, इतना लंबा होगा इंतजार

Rishabh Pant की हालत स्थिर है। ऋषभ पंत कब क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे इस बात को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 30, 2022 • 11:58 AM
Cricket Image for When Will Rishabh Pant Return To The Cricket Field
Cricket Image for When Will Rishabh Pant Return To The Cricket Field (Rishabh Pant (image source: Twitter))
Advertisement

Rishabh Pant accident: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं। ऋषभ पंत की हालत खतरे से बाहर है और फिलहाल वो देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई थी जिसके बाद उन्हें विंड स्क्रीन तोड़कर कार से बाहर निकलना पड़ा था। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, सौभाग्य से ऋषभ पंत को कोई फ्रैक्चर या गंभीर चोट नहीं लगी है, जिसकी पुष्टि एक्स-रे के बाद हुई है। 

सिर और घुटनों में आई चोट: ऋषभ पंत को सिर और घुटनों में चोट आई है। पंत को दो कट लगे हैं - जिनमें से एक बायीं आंख के ठीक ऊपर है - और उनके घुटने पर लिगामेंट फट गया है। उनकी पीठ पर क्षति की सीमा को देखते हुए, पंत को उनकी पीठ पर त्वचा ग्राफ्टिंग या प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।

Trending


1 साल तक हो सकते हैं क्रिकेट से दूर: अगर ऐसा होता है तो कम से कम अगले एक साल के लिए ऋषभ पंत क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खेल पांए इस बात की संभावना काफी कम हो जाएगी। 2023 वर्ल्ड कप नजदीक है इसके अलावा ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं।

गाड़ी चलाते समय आ गई थी झपकी: डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'गाड़ी चलाते समय उन्हें झपकी आ गई थी जिसके चलते कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इसके बाद उन्हें रुड़की अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अब देहरादून ट्रांसफर कर दिया गया है।'

यह भी पढ़ें: 'अल्लाह सब ठीक करेगा', सहम गया क्रिकेट जगत रिकी पोटिंग से लेकर मोहम्मद शमी तक ने जताई चिंता

टीम इंडिया के लिए खेली है कई महत्वपूर्ण पारी: ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के स्थापित बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में मिली टेस्ट सीरीज जीत में ऋषभ पंत के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इसके अलावा टी20 और वनडे क्रिकेट में भी ऋषभ पंत शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement