सरफराज अहमद उर्फ सैफी भाई न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के हीरो बनकर उभरे। सरफराज अहमद ने दमदार वापसी करते हुए अपनी टीम के लिए कठिन परिस्थितियों में रन बनाए और इन महत्वपूर्ण रनों के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। सरफराज अहमद से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दीनदुनिया भूलकर अपनी वाइफ को निहारते हुए नजर आए।
नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान ये मजेदार घटना घटी थी। जैसे ही कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिशेल गेंदबाजी करने आए, सरफराज अहमद को खेल के मैदान के विपरीत दिशा में जाते हुए देख तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी बीच में ही रोक दी और जानना चाहा की सरफराज आखिर कर क्या रहे हैं।
सरफराज पहले से ही पिच के बाहर ऑन-साइड की ओर खड़े थे, सरफराज को स्टेडियम में लगी लार्ज स्क्रीन पर अपनी वाइफ को निहारते हुए देखा गया। जब गेंदबाज मिशेल रास्ते में रुके और ये ड्रामा हुआ तब सरफराज के बैटिंग पार्टनर सऊद शकील को सैफी भाई से पूछते देखा गया कि भाई आखिर क्या हुआ है।
Sarfaraz was Looking at his Wife on During the Match
— Shaharyar Ejaz(@SharyOfficial) January 10, 2023
Cute Sarfaraz #PakvsNZ #PAKvNZ pic.twitter.com/bijJSC2Tnh