Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs SA: कोरोना से उभरे हेनरिक क्लासेन ने बताई 'आपबीती', बीमारी से खिलाड़ी को हुई बहुत-सी परेशानियां

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन का कहना है कि लक्षण बने रहने के कारण उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने में समय लगा। क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के उन तीन सदस्यों में से एक थे जो पिछले वर्ष...

IANS News
By IANS News February 10, 2021 • 20:24 PM
Cricket Image for Pak Vs Sa Heinrich Klassen Emerged From Corona Share His Experience Of Recovery
Cricket Image for Pak Vs Sa Heinrich Klassen Emerged From Corona Share His Experience Of Recovery (Heinrich Klassen (Image Source: Google))
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का कहना है कि लक्षण बने रहने के कारण उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने में समय लगा। क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के उन तीन सदस्यों में से एक थे जो पिछले वर्ष नवंबर-दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

क्लासेन ने लाहौर में प्रेस वार्ता कर कहा, "दो महीने मेरे लिए काफी कठिन थे। पहले 16-17 दिन मैं ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहा था और काफी बीमार था। दिक्कत यह थी कि मैं व्यायाम नहीं कर पा रहा था और ऐसा करने की कोशिश करता भी तो 20-30 मीटर से ज्यादा नहीं दौड़ पाता था।"

Trending


क्लासेन फिलहाल पाकिस्तान में हैं, जहां वह पाकिस्तान के साथ गुरुवार से होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।

क्लासेन ने कहा, "पिछले तीन सप्ताह से मैं माशिंबी के साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैं अपनी लय वापस हासिल कर चुका हूं और फिट व सुरक्षित हूं। मुझे खुशी है कि मैं एक बार फिर क्रिकेट खेल पा रहा हूं।"


Cricket Scorecard

Advertisement