कागिसो रबाडा ने पाकिस्तानी सरज़मीं पर की रिकॉर्ड्स की बारिश, 'रफ्तार के सौदागर' ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेशक दक्षिण अफ्रीकी टीम की हालत खराब है लेकिन तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने पाकिस्तानी सरज़मीं पर इतिहास रच दिया है। रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के साथ ही कई
200 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज़ अफ्रीकी गेंदबाज़
अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट तक पहुंचने में रबाडा तीसरे सबसे तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं। रबाडा ने 44 टेस्ट में 200 विकेट हासिल किए हैं जबकि उनसे आगे सिर्फ स्टेन (39 टेस्ट में 200 विकेट) और एलन डोनाल्ड (42 टेस्ट में 200 विकेट) हैं।
Trending
200 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों की लिस्ट में इयान बॉथम को पीछे छोड़ा
टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में रबाडा चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं। रबाडा ने महान इयान बॉथम को पीछे छोड़ कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। रबाडा ने 200 विकेट, 25 साल 248 दिनों में पूरे किए। हालांकि, वो वकार यूनिस, कपिल देव और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।