पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेशक दक्षिण अफ्रीकी टीम की हालत खराब है लेकिन तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने पाकिस्तानी सरज़मीं पर इतिहास रच दिया है। रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के साथ ही कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।
कराची में चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रबाडा ने तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी गेंदबाज़ का साथ नहीं मिला और शायद यही कारण था कि पाकिस्तानी टीम पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम पर 158 रनों की बड़ी लीड लेने में कामयाब हो गई।
रबाडा अफ्रीकी टीम को मज़बूत स्थिति में तो नहीं पहुंचा सके लेकिन उन्होंने अपन नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। आइए देखते हैं कि रबाडा ने इस टेस्ट में 200 विकेट हासिल करने के साथ ही कौन से कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं।