Pak Vs Sa: Pakistan Cricket Team Head Coach Mishbah Ul Haq Plan Strategy Against South Africa (Misbah-Ul-Haq (Image Source: Google))
पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए जरूरत पड़ने पर वह एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान ने पहला टेस्ट सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड बना रखी है। मेजबान टीम अब गुरुवार से यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी।
मिस्बाह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, " हम वर्कलोड का ध्यान रख रहे हैं और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर ज्यादा दबाव नहीं बना रहे हैं। हमारे फिजियो, मेडिकल टीम और गेंदबाजी कोच इस पर काम कर रहे हैं। उनके जितने भी ओवर है, हम उस पर भी ध्यान दे रहे हैं। हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं, जिससे कि उनपर वर्कलोड का दबाव पड़े।"