IND vs PAK: भारत के सामनें पाकिस्तान की हालत हुई खराब, पहले 10 ओवर में बनाए सिर्फ इतने रन
19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के मुकाबले पाकिस्तान की शुरूआत काफी खराब रही। देखें पूरा स्कोरकार्ड टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज इमाम
19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के मुकाबले पाकिस्तान की शुरूआत काफी खराब रही। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान का विकेट सिर्फ 3 रनों पर ही गंवा दिया। इमाम ने 2 रन बनाए जबकि फखर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद शोएब मलिक और बाबर आजम ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को थोड़ा संभाला। भारत के लिए दोनों विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए।
Trending
पाकिस्तान की टीम पहले 10 ओवरों में सिर्फ 25 रन ही बना सकी। खबर लिखे जाने तक बाबर और शोएब क्रीज पर मौजूद हैं।
बता दें कि भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। हांगकांग के खिलाफ पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और शार्दूल ठाकुर का बाहर बैठाया गया है और इन दोनों के स्थान पर हार्दिक पांड्या तथा जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर और उस्मान खान।