पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कोलंबो से सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 563 रनों का विशाल स्कोर बना लिया है। तीसरे दिन के अंत तक पाकिस्तान ने पहली पारी में 397 रनों की बढ़त बना ली है। आगा सलमान 132 रन और मोहम्मद रिजवान 37 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान की टीम दूसरे दिन 2 विकेट पर 178 रन से आगे खेलने उतरी थी। अब्दुल्ला शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा और 326 गेंदों में 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 201 रन की पारी खेली। शफीक पाकिस्तान के लिए सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बने, उन्होंने 23 साल 246 दिन की उम्र में यह कारनामा किया।
Pakistan Are In A Very Strong Position At The End Of Day Three!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 26, 2023
Full #SLvPAK Scorecard @ https://t.co/JeHWvuUdvG pic.twitter.com/J6r4uxCRXn
शानदार फॉर्म में चल रहे सऊद शकील ने 110 गेंदों में 57 रन बनाए। सलमान 148 गेंदों में 132 रन बनाकर खेल रहे हैं और अब तक 15 चौके औऱ 1 छक्का जड़ चुके हैं। सिर पर गेंद लगने के बाद सरफराज अहमद 14 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल किया गया है।