वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को दी शर्मनाक शिकस्त, 106 रनों से वेस्टइंडीज की जीत
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 5 मई | शेनन गेब्रिएल (5-11) की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन गुरुवार को करारी मात दी और वेस्टइंडीज को 106 रनों से जीत
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 5 मई | शेनन गेब्रिएल (5-11) की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन गुरुवार को करारी मात दी और वेस्टइंडीज को 106 रनों से जीत दिलाई। वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 188 रनों का ही लक्ष्य रखा था। लेकिन, पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए यह स्कोर पहाड़ साबित हुआ और पूरी टीम शर्मनाक अंदाज में महज 81 रनों पर सिमट गई। गेब्रिएल ने 11 रन देकर पांच विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज की श्रृंखला में वापसी कराई।
पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच जीत कर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ली थी। इस मैच को जीतकर मेजबान टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली है।
पाकिस्तान को समेटने में वेस्टइंडीज ने सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। गेब्रिएल के अलावा कप्तान जेसन होल्डर (तीन विकेट) और अल्जारी जोसेफ (दो विकेट) ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को राहत की सांस नहीं लेने दी। स्पिनर देवेंद्र बिशू ने एक भी ओवर नहीं फेंका। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहली पारी के शतक वीर अजहर अली (10) के रूप में पहला झटका लगा। गेब्रिएल ने उन्हें 10 के कुल योग पर आउट किया। एक रन बाद जोसेफ ने बाबर आजम को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
पाकिस्तान के दो प्रमुख बल्लेबाज यूनुस खान (5) और कप्तान मिस्बाह उल हक (0) भी 30 के कुल स्कोर तक आउट हो गए। यूनुस को होल्डर ने जबकि मिस्बाह को गेब्रिएल ने आउट किया।
पाकिस्तान की पारी में सरफराज अहमद और मोहम्मद आमिर के बीच एक साझेदारी बनती दिखी लेकिन यह भी बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। सरफराज अहमद ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान के चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके।
Trending
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इससे पहले अपने चौथे दिन के स्कोर नौ विकेट पर 264 रनों से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज पांचवें दिन अपने खाते में सिर्फ चार रन ही जोड़ पाई और 268 पर ऑल आउट हो गई। देवेंद्र बिशू (20) के रूप में उसका आखिरी विकेट गिरा। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में रोस्टन चेस (131) के शानदार शतक की बदौलत 312 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में अजहर (105), कप्तान मिस्बाह (99) और अहमद शहजाद (70) की पारियों के दम पर 393 रन बनाते हुए 81 रनों की बढ़त ली थी।