भारत से हार के बाद पाकिस्तान की प्लेइंग XI में उथल-पुथल, श्रीलंका के खिलाफ मैच से 5 खिलाड़ी हुए बाहर
श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (14 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान टीम में कई बदलाव देखने को
श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (14 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में खेलनी वाली टीम के 5 खिलाड़ी बाहर हुए हैं।
अब तक टूर्नामेंट में बेरंग दिखे फखर जमान की जगह विस्फोटक मोहम्मद हारिस को मौका मिला। इमाम उल हक के साथ वह पारी की शुरूआत करेंगे। इसके अलावा कुलदीप यावद की गेंद पर चोटिल हुए आगा सलमान की जगह सउद शकील टीम में आए हैं। फहीम अशरफ की जगह स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की टीम में वापसी हुई है।
Trending
भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में हारिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल हो गए थे। उनकी जगह मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान टीम में आए हैं। रऊफ को पसलियों में चोट आई थी और फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में, वहीं नसीम सीधे कंधे में चोट के कारण एतिहात के तौर पर एशिया कप से बाहर हो गए हैं।
दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। इसमें जीत दर्ज करने वाली टीम रविवार (17 सितंबर) को भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। श्रीलंका-पाकिस्तान सुपर 4 राउंड में एक मैच में जीत और एक में हार मिली है और दोनों को ही भारत के खिलाफ।
Our playing XI for the #PAKvSL match #AsiaCup2023 pic.twitter.com/lhT5Vl8RtX
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 13, 2023
पाकिस्तान और श्रीलंका ने वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ 155 मैच खेले हैं। जिसमें से पाकिस्तान ने 92 और श्रीलंका ने 58 मैच में जीत दर्ज की है। 4 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं और 1 मैच टाई रहा है।
बता दें श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिर वनडे मैच साल 2015 में जीता था। उसके बाद खेले गए आठ मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस फॉर्मेट में दोनों का आखिरी मैच अक्टूबर 2019 में हुआ था।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Live Score
मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।