Advertisement

PAK vs ENG: पाकिस्तान ने किया दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, बाबर की जगह कामरान गुलाम करेंगे डेब्यू

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले कामरान गुलाम इस मैच में डेब्यू करते हुए दिखेंगे।

Advertisement
PAK vs ENG: पाकिस्तान ने किया दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, बाबर की जगह कामरान गुलाम करे
PAK vs ENG: पाकिस्तान ने किया दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, बाबर की जगह कामरान गुलाम करे (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 14, 2024 • 04:21 PM

Pakistan Playing XI For 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 2nd Test) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 15 अक्टूबर, मंगलवार से खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 14, 2024 • 04:21 PM

पाकिस्तानी टीम ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए किसी भी प्रमुख तेज गेंदबाज को नहीं चुना है बल्कि तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। लाइनअप में एकमात्र तेज गेंदबाज आमिर जमाल हैं। ओपनिंग बल्लेबाज कामरान गुलाम भी अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए दिखेंगे।घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले कामरान के आने से पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम में गहराई आई है।

Trending

इस टीम में तीन विशेषज्ञ स्पिनर्स साजिद खान, जाहिद महमूद और नोमान अली को भी शामिल किया गया है। पाकिस्तानी टीम सीरीज के पहले मैच में करारी हार के बाद वापसी करना चाहती है। इंग्लैंड से पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान के लिए दूसरा टेस्ट महत्वपूर्ण है और वो स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में मेहमानों को चुनौती देने के लिए अपने स्पिन शस्त्रागार पर बहुत अधिक निर्भर होंगे।

वहीं, इंग्लैंड ने भी इस टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी। इंग्लिश टीम में कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है जो कि इंजर्ड होने के कारण पिछले चार टेस्ट मैच नहीं खेल पाएं थे। वहीं, प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज़ मैथ्यू पॉट्स को भी शामिल किया गया है जो कि गस एटकिंसन की जगह लेंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।

Advertisement

Advertisement