पाकिस्तान ने बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ मंगलवार, 27 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (PAK vs BAN T20I Series) के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि PCB ने पाकिस्तानी टीम चुनते हुए बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को टी20 स्क्वाड में जगह नहीं दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना आधिकारिक बयान भी जारी किया है जिसमें उन्होंने ये बताया है कि चयनकर्ताओं ने टी20 टीम का चुनाव पाकिस्तान में मौजूदा समय में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए किया है। इसके अलावा माइक हेसन जो कि पाकिस्तान के नए हेड कोच चुने गए हैं, ये उनका पाकिस्तानी टीम के साथ पहला असाइमेंट होगा।
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी हरफनमौला खिलाड़ी आगा सलमान करने वाले हैं, वहीं उनके डिप्टी शादाब खान होंगे। पाकिस्तानी टी20 टीम में स्टार ऑलराउंडर सैम अयूब की भी वापसी हुई है जो कि बीते समय में चोटिल होने की वज़ह से स्क्वाड से बाहर थे।
PAKISTAN SQUAD FOR THE T20I SERIES AGAINST BANGLADESH. pic.twitter.com/r4hdWKOz4Q
— (@CallMeSheri1) May 21, 2025