Advertisement

बाबर आजम ने 41 रन बनाकर भी रचा इतिहास, T20I में हमेशा के लिए तोड़ा विराट कोहली का ये महारिकॉर्ड

Most T20I Runs: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने सोमवार (18 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ओपनिंग करने उतरे बाबर...

Advertisement
बाबर आजम ने 41 रन बनाकर भी रचा इतिहास, T20I में हमेशा के लिए तोड़ा विराट कोहली का ये महारिकॉर्ड
बाबर आजम ने 41 रन बनाकर भी रचा इतिहास, T20I में हमेशा के लिए तोड़ा विराट कोहली का ये महारिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 18, 2024 • 07:27 PM

Most T20I Runs: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने सोमवार (18 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ओपनिंग करने उतरे बाबर टीम के टॉप स्कोरर रहे औऱ 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 18, 2024 • 07:27 PM

इस पारी के दौरान बाबर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद बाबर के 126 मैच की 119 पारियों में 4192 रन हो गए हैं, वहीं कोहली के नाम 125 मैच की 117 पारियों में 4188 दर्ज हैं।  बता दें कि कोहली  इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। 4231 रन के साथ रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। 

Trending

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

4231 - रोहित शर्मा

4192 - बाबर आज़म

4188 - विराट कोहली

3655 - पॉल स्टर्लिंग

3531 - मार्टिन गुप्टिल

बता दें कि मौजूदा सीरीज में बाबर का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा और वह तीन पारियों में सिर्फ 47 रन ही बना सके। पहले दो मुकाबलों में वह दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए थे। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 18.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें बाबर के अलावा हसीबुल्लाह खान ने 24 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए और उनके अलावा कप्तान जोश इंग्लिस ने 27 रन बनाए। 

Advertisement

Advertisement