फखर जमान ने तूफानी शतक से तोड़ा बाबर आजम का महारिकॉर्ड, 23 गेंदों में चौकों-छक्कों से बना डाले 104 रन
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने शनिवार (29 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। जमान ने लगातार तीसरा शतक जड़ते...
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने शनिवार (29 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। जमान ने लगातार तीसरा शतक जड़ते हुए 144 गेंदों में 17 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से नाबाद 180 रन की पारी खेली। 23 गेंद में सिर्फ बाउड्रीज के जरिए ही जमान ने 104 रन बनाए।
तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
Trending
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान जमान ने वनडे में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में जमान संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इसलिए लिए सिर्फ 67 पारियां खेली और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप की बराबरी की। जमान ने अपने टीम के ही कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा, दिन्होंने 68 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए थे। 57 पारियों के साथ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में जमान का यह तीसरा 150 प्लस स्कोर है। तीन बार इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह अपने देश के पहले बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 210 रन भी जमान के नाम है। इसके अलावा 2021 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 193 रन की पारी खेली थी।
Highest score for Pakistan in ODIs:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 29, 2023
210* - Fakhar Zaman v ZIM, 2018
194 - Saeed Anwar v IND, 1997
193 - Fakhar Zaman v SA, 2021
180* - Fakhar Zaman v NZ, today#PAKvNZ
मार्टिन गुप्टिल की बराबरी
वनडे में लक्ष्य का पीछआ करते हुए सबसे बड़ी नाबाद पारी खेलने के मामले में जमान संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा गुप्टिल ने 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेज के दौरान नाबाद 180 रन बनाए थे।
Also Read: IPL T20 Points Table
गौरतलब है कि इस मैच में फखर जमान की इस रिकॉर्डतोड़ पारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज के 2-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के 336 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाकर जीत हासिल की।