पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने शनिवार (29 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। जमान ने लगातार तीसरा शतक जड़ते हुए 144 गेंदों में 17 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से नाबाद 180 रन की पारी खेली। 23 गेंद में सिर्फ बाउड्रीज के जरिए ही जमान ने 104 रन बनाए।
तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान जमान ने वनडे में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में जमान संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इसलिए लिए सिर्फ 67 पारियां खेली और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप की बराबरी की। जमान ने अपने टीम के ही कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा, दिन्होंने 68 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए थे। 57 पारियों के साथ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।