मोहम्मद रिजवान ने 45 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा विराट कोहली-बाबर आजम का World Record (Image Source: Google)
Fastest To 3000 T20I Runs: पाकिस्तान ने शनिवार (20 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। बल्ले से पाकिस्तान की जीत में अहम रोल निभाया मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने, जिन्होंने 34 गेंदों में 4 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली।
इस पारी के दौरान रिजवान ने टी-20 इंटनरेशनल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पाकिस्तान के दूसरे औऱ दुनिया के आठवें खिलाड़ी हैं।
रिजवान टी-20 इंटनरेशनल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 79वीं पारी में यह कारनामा कर विराट कोहली और बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 81-81 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे।