Advertisement

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की जीत की हैट्रिक, अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने दुबई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट हरा दिया। सुपर 12 राउंड में यह पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ की पाक टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर

Advertisement
pakistan beat afghanistan by 5 wickets
pakistan beat afghanistan by 5 wickets (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 29, 2021 • 11:18 PM

पाकिस्तान ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। इसी जीत के साथ पाकिस्तान ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है और वह ग्रुप 2 में पॉइंट टेबल में टॉप पर है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 29, 2021 • 11:18 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी (32 बॉल पर 35 रन) और गुलबदीन नायब (25 बॉल पर 35 रन) की शानदारी पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने 20 ओवर में कुल 147/6 का स्कोर बनाया था। अफगानिस्तान के लिए नबी और नायब के अलावा नजीबुल्लाह जादरान (22) और करीम जनत (15) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम 25 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान की झोली में एक-एक विकेट गये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरीं पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक अर्धशतक (47 बॉल में 51 रनों) की पारी खेली और पाकिस्तान को 19 ओवर में पांच विकेट लेकर लक्ष्य का पीछा करने में अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमां (30), आसिफ अली (25) ने भी अहम भूमिका निभाई, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 19वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

 

Advertisement

Advertisement