14 जून, कार्डिफ (CRICKETNMORE)। कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इतिहास लिखते हुए 8 विकेट से हरा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइऩल में पहुंची है। स्कोरकार्ड
211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। पाकिस्तान के तरफ से दोनों ओपनर बल्लेबाज अजहर अली (76) और फकहर जमन (57) रन बनाए। इसके अलावा बाबर आजम 38 रन और मोहम्मद हफीज 27 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहद ही औसत गेंदबाजी हुई। सिर्फ आदिल रशिद और जेक बॉल को 1- 1 विकेट मिला। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
इससे पहले सोफिया गरडस मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की सटीक लाइन लैंथ के चलते इंग्लैंड 49.5 ओवरों में 211 रनों पर ही सिमट गई। ऊपरी क्रम ने इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत दी थी लेकिन, मध्यक्रम पाकिस्तानी गेंदबाजों का अगे ढह गया और निचला क्रम टीम को इससे उबार नहीं पाया। नतीजन इंग्लैंड अहम मैच में पाकिस्तान के सामने 212 रनों का ही लक्ष्य रख पाई।