Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची

14 जून, कार्डिफ (CRICKETNMORE)। कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इतिहास लिखते हुए 8  विकेट से हरा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइऩल में पहुंची है। स्कोरकार्ड 211

Advertisement
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 14, 2017 • 09:40 PM

14 जून, कार्डिफ (CRICKETNMORE)। कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इतिहास लिखते हुए 8  विकेट से हरा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइऩल में पहुंची है। स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 14, 2017 • 09:40 PM

211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। पाकिस्तान के तरफ से दोनों ओपनर बल्लेबाज अजहर अली (76) और फकहर जमन (57) रन बनाए। इसके अलावा बाबर आजम 38 रन और मोहम्मद हफीज 27 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहद ही औसत गेंदबाजी हुई। सिर्फ आदिल रशिद और जेक बॉल को 1- 1 विकेट मिला। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे 

Trending

इससे पहले सोफिया गरडस मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की सटीक लाइन लैंथ के चलते इंग्लैंड 49.5 ओवरों में 211 रनों पर ही सिमट गई। ऊपरी क्रम ने इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत दी थी लेकिन, मध्यक्रम पाकिस्तानी गेंदबाजों का अगे ढह गया और निचला क्रम टीम को इससे उबार नहीं पाया। नतीजन इंग्लैंड अहम मैच में पाकिस्तान के सामने 212 रनों का ही लक्ष्य रख पाई। 

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनके गेंदबाजों ने उन्हें निराश नहीं किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज इस मैच में सिर्फ 15 चौके ही लगा सके जबिक एक भी छक्का मेजबानी टीम के बल्लेबाजों के बल्ले से नहीं निकला। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे 

पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज हसन अली रहे। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवरों में सिर्फ 35 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। साथ ही वह चैम्पियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। 

जेसन रॉय की जगह इस मैच में शामिल किए गए जॉनी बयर्सटो ने एलेक्स हेल्स (13) के साथ पारी की शुरुआती। हेल्स के रूप में इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 34 के कुल स्कोर पर खोया। वह अपना पहला मैच खेल रहे रुमान रइस का शिकार बने। इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ जोए रूट ने क्रिज पर कदम रखा। बयर्सटो और रूट ने टीम का स्कोर 80 तक पहुंचाया। यहीं हसन ने बेयर्सटो को अर्धशतक से सात रन दूर रखा और मोहम्मद हफीज के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। 

बेयर्सटो ने 57 गेंदों में चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए। रूट भी अर्धशतक नहीं लगा सके। शादाब खान ने उन्हें 128 के कुल स्कोर पर विकेट के पीछ कप्तान सरफराज के हाथों कैच कराया। रूट ने 46 रन बनाने के लिए 56 गेंदें खेली और दो चौके लगाए। कप्तान मोर्गन 33 रनों के निजी स्कोर पर हसन का दूसरा शिकार बने। यहां से इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरते रहे।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे 

बेन स्टोक्स अकेले संघर्ष करते रहे लेकिन, दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाज पांव नहीं जमा सके। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने हालांकि स्टोक्स को भी हाथ नहीं खोलने दिए। 34 रन बनाने के लिए स्टोक्स ने 64 गेंदें ली और एक भी चौका या छक्का उनके बल्ले से नहीं निकला। वह 201 के कुल स्कोर पर हसन का शिकार बने। 

लियाम प्लंकट (9) और मार्क वुड (3) के रूप में इंग्लैंड ने अपने आखिरी दो विकेट खोए। जैक बॉल दो रनों पर नाबाद लौटे। हसन के अलावा पाकिस्तान की तरफ से जुनैद खान और रइस को दो-दो सफलताएं मिलीं। शादाब एक विकेट लेने में सफल रहे। इमद वसीम को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और पांच ओवरों में सिर्फ 16 रन खर्च किए। 

Advertisement

TAGS
Advertisement