PAK vs ENG 3rd Test: रावलपिंडी में 9 विकेट से जीता पाकिस्तान, इंग्लैंड को 9 साल बाद हराई टेस्ट सीरीज (Pakistan vs England)
PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान ने शनिवार, 26 अक्टूबर को रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम इंग्लैंड को 3.1 ओवर में 36 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की है। पाकिस्तान ने लंबे समय बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराया है। उन्होंने आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ जीती थी। वहीं घर पर उन्होंने 2021 के बाद यानी तीन साल बाद अब टेस्ट सीरीज जीती है।
नोमान और साजिद बने जीत के हीरो