WI vs PAK 3rd T20: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार, 04 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला गया था जहां मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज को 13 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने ये सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की है।
तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम की ओपनिंग जोड़ी साहिबज़ादा फरहान और सैम अयूब के बीच पहले विकेट के लिए 138 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी हुई।
साहिबज़ादा फरहान ने 53 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 74 रनों की पारी खेली। वहीं सैम अयूब ने 49 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों की पारी के दम पर पाकिस्तान 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामियाब रहा।