Advertisement
Advertisement
Advertisement

ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने तीसरे T20I में जिम्बाब्वे को हराकर 2-1 से जीती सीरीज,रिजवान-बाबर के बाद हसन अली ने बरपाया कहर

हसन अली (4/18) की बेहतरीन गेंदबाजी  (और मोहम्मद रिजवान ( नाबाद 91 रन) और बाबर आजम (52) के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को 24 रनों से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 25, 2021 • 18:52 PM
Cricket Image for ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने तीसरे T20I में जिम्बाब्वे को हराकर 2-1 से जीती सीरीज,रिजव
Cricket Image for ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने तीसरे T20I में जिम्बाब्वे को हराकर 2-1 से जीती सीरीज,रिजव (Image Source: Google)
Advertisement

हसन अली (4/18) की बेहतरीन गेंदबाजी  (और मोहम्मद रिजवान ( नाबाद 91 रन) और बाबर आजम (52) के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को 24 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। 

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending


पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। रिजवान ने 60 गेदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन, वहीं आजम ने 46 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।

जिम्बाव्वे के लिए सिर्फ ल्यूक जोंगवे ने तीन विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 141 रन ही बना पाई। ओपनिंग बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे ने सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेली, वहीं तडिवनाशे मरुमनि ने 35 रनों की पारी खेली। 

मैन ऑफ द मैच रहे हसन अली ने पाकिस्तान के लिए 18 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा हारिस रउफ ने 2 और मोहम्मद हसनैन ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
 


Cricket Scorecard

Advertisement