PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदकर किया क्लीन स्वीप,उस्मान कादिर बने जीत के हीरो
पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले...
पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 15.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मेजबान पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्लाह शफीक ने 33 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 41 रनों की पारी खेली। उनके अलावा खुशदिल शाह ने 15 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। वहीं, फखर जमान ने 21 और हैदर अली ने 27 रनों का योगदान दिया।
Trending
जिम्बाब्वे की ओर से मस्कादजा और शुम्बा ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले, पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 129 रन पर रोक दिया। जिम्बाब्वे की ओर से अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे चिगुम्बा ने सर्वाधिक 31 और तिरिपानो ने 28 रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से उस्मान कादिर ने चार, इमाद वसीम ने दो और मोहम्मद हसनैन तथा हैरिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया। कादिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।