Pakistan captain Babar Azam in shortlist for ICC Men's ODI Cricketer of the Year 2022 award (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 2022 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर आफ द ईयर अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया।
बाबर ने 2021 में पुरस्कार जीता था। वह 2022 में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा, वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और जिम्बाब्वे के आफ-स्पिन आलराउंडर सिकंदर रजा के साथ इसी सम्मान के लिए नामांकित हैं।
बाबर जुलाई 2021 से वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उन्होंने इस साल खेले गए नौ मैचों में 84.87 की शानदार औसत से 679 रन बनाए, पचास से अधिक के आठ स्कोर दर्ज किए, जिनमें से तीन को उन्होंने शतक में बदला।