पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक ने इस साल की शुरुआत में घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और यही कारण है कि सेलेक्टर्स ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी वनडे टीम में शामिल किया है। यही नहीं उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण उनके कप्तान बाबर आजम ने भी उनकी काफी तारीफ की है।
22 वर्षीय शफीक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में ही अपना पहला टेस्ट शतक लगा दिया था और इसके बाद अगले दो टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई करते हुए दो अर्धशतक बनाए थे। शफीक की बैटिंग के सबसे बड़े फैन बाबर आज़म लगते हैं तभी तो उन्होंने उनकी तुलना महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और केन विलियमसन से भी की है।
27 वर्षीय बाबर आज़म ने एक स्थानीय चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “मैं अब्दुल्ला की स्टाइलिश बल्लेबाजी को काफी पसंद करता हूं और निश्चित रूप से उसका आनंद लेता हूं। वो अपने रुख को बहुत साफ रखते हैं और जिस तरह से वो गेंद को डक करते हैं वो प्रभावशाली है। आमतौर पर हम उनकी तुलना केन विलियमसन और राहुल द्रविड़ से करते हैं। हम उन्हें द्रविड़ कहकर बुलाते हैं।”