Advertisement

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के बाद सरफराज अहमद हुए शर्मिंदा, ऐसा कहकर मांगी माफी

24 जनवरी। डरबन| साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एंडिले फेहुलक्वायो के खिलाफ रंगभेद की टिप्पणी के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद विवादों में फंस गए हैं। यह घटना पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 24, 2019 • 11:23 AM
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के बाद सरफराज अहमद हुए शर्मिंदा, ऐसा कहकर मांगी माफी I
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के बाद सरफराज अहमद हुए शर्मिंदा, ऐसा कहकर मांगी माफी I (Twitter)
Advertisement

24 जनवरी। डरबन| साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एंडिले फेहुलक्वायो के खिलाफ रंगभेद की टिप्पणी के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद विवादों में फंस गए हैं। यह घटना पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच की है। फेहुलक्वायो और रेसी वान डर दुसेन की 127 रनों की साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे मैच में पांच विकेट से हराया। 

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान द्वारा रखे गए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर 80 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। 

फेहुलक्वायो और रेसी की साझेदारी पाकिस्तानी खिलाड़ी सरफराज को रास नहीं आ रही थी और यह उनकी भावनाओं में झलक गई। 37वें ओवर के दौरान उन्होंने फेहुलक्वायो को कहा, "अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? तूने आज क्या प्रार्थना की है।?"

सरफराज की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। इसके साथ ही सरफराज भी आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं।  पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि सरफराज को फेहुलक्वायो से माफी मांगनी चाहिए। 

अख्तर ने ट्वीटर पर लिखा, "एक पाकिस्तानी के तौर पर यह स्वीकार्य नहीं है। मुझे लगता है कि उन्होंने समय के दवाब में ऐसा कह दिया होग। उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।"

जब यह मामला तुल पकड़ने लगा तो सरफराज अहमद ने ट्विटर पर अपने किए गए व्यवहार के लिए माफी मांगी है। सरफराज अहमद ने अपना माफीनामा ट्विट किया है और कहा कि मैंने किसी के बारे में जानबूझकर ऐसी  बातें नहीं की है। जो भी फ्रस्टेशन में मैंने कहा है वो शब्द किसी के लिए भी नहीं थे।

Trending


अगर किसी को मेरे शब्दों से ठेस पहुंची है तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।


Cricket Scorecard

Advertisement