'ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसा क्रिकेट खेलेगा पाकिस्तान', मिकी आर्थर ने भरी पहले मैच से पहले हुंकार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच से पहले एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के जैसा क्रिकेट खेलेंगे।
आज यानि 6 अक्तूबर के दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने जा रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बाबर आजम की टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। पिछले कुछ दिन पाकिस्तानी टीम के लिए अच्छे नहीं रहे हैं ऐसे में वो अभ्यास मैचों की गलतियों से सीखते हुए इस मैच में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे।
हालांकि, इस पहले मैच से पहले अनुभवी क्रिकेट गुरु और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ब्रैंड वाला क्रिकेट खेलेंगे। आर्थर का मानना है कि 1992 के चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी आक्रामक शैली के क्रिकेट ब्रांड को अपनाकर दूसरा खिताब जीत सकते हैं।
Trending
आर्थर ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, "खिलाड़ियों ने इसे अपना लिया है। इसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन मैं हमेशा कहता हूं कि बिल्ली की खाल उतारने के हमेशा दो तरीके होते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है। वो ऐसा करने के लिए काफी अच्छे हैं। लेकिन हम एक ब्रैंड के तहत खेले रहे हैं जो हमें सूट कर रहा है। हम एक ऐसा ब्रैंड खेल रहे हैं जो पाकिस्तान के लिए बहुत खास है और हमारी गतिशील टीम के लिए उपयुक्त है। आप इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को एक ब्रैंड का क्रिकेट खेलते हुए देखें। हमारे खिलाड़ी इसको फॉलो करेंगे।''
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि आर्थर पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप के बाद भी बने रहेंगे। वो ऑस्ट्रेलिया (दिसंबर 2023) और वेस्टइंडीज (फरवरी 2024) के खिलाफ पाकिस्तान की आगामी सीरीज में अपनी विशेषज्ञता देते हुए दिखेंगे। वहीं, अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो उन्हें भी ट्रॉफी का मज़बूत दावेदार माना जा रहा है लेकिन अगर पाकिस्तानी टीम वैसा ही खेली जैसा उन्होंने दो अभ्यास मैचों में खेला तो उनका वर्ल्ड कप जीतना तो दूर सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल होगा।