पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शुरू करेगा नया टी-20 लीग
लाहौर, 22 सितम्बर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नया टी-20 लीग शुरू करने का फैसला किया है। इसे पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) नाम दिया गया है। इस लीग में कई बड़े स्टार खेलते नजर आएंगे। पीसीबी के मुताबिक उसके
लाहौर, 22 सितम्बर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नया टी-20 लीग शुरू करने का फैसला किया है। इसे पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) नाम दिया गया है। इस लीग में कई बड़े स्टार खेलते नजर आएंगे। पीसीबी के मुताबिक उसके इस लीग में केविन पीटरसन, शाकिब अल हसन, क्रिस गेल, ड्वायन ब्रावो जैसे स्टार खिलाड़ियों ने खेलने की हामी भर दी है।
पीएसएल में लाहौर, कराची, पेशावर, क्वेटा और इस्लामाबाद की टीमें होंगी। इसकी पुरस्कार राशि 10 लाख डॉलर है। इसके मैच कतर की राजधानी दोहा में स्थित वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
टूर्नामेंट में कुल 24 मैच होंगे और इसका आयोजन 4 से 24 फरवरी तक होगा। इसका समापन भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हो जाएगा। स लीग का वीडियो प्रोमो जारी कर दिया गया है। अभी फ्रेंचाइजी टीमों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
(आईएएनएस)
Trending