Advertisement

टी- 20 क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम है सबपर भारी

25 फरवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत  हो गई है। एशिया कप के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम ने भी यूएई को हराकर टूर्नामेंट

Advertisement
टी- 20 क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम है सबपर भारी
टी- 20 क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम है सबपर भारी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 25, 2016 • 11:39 PM

25 फरवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत  हो गई है। एशिया कप के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम ने भी यूएई को हराकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है। यानि बस पाकिस्तान की टीम है जिसे एशिया कप में मैच खेलने की शुरुआत करनी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 25, 2016 • 11:39 PM

ऐसे में पाकिस्तान की टीम का एशिया कप में पहला मुकाबला भारत की टीम से है। 27 फरवरी को पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैदान मारने के ईरादे से उतरेगी।

Trending


ये भी पढ़ें⇒ एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी, बांग्लादेश देगा कड़ी टक्कर


टी- 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी- 20 मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की टीम के नाम है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम अबतक 98 इंटरनेशनल टी- 20 मैच खेल चुका जो अपने- आप में एक रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 99वां टी- 20 मैच खेलेगी और वहीं 29 फरवरी को यूएई के खिलाफ पाकिस्तान की टीम जैसे ही मैदान पर उतरेगी तो टी- 20 क्रिकेट में 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी।

वैसे, टी- 20 क्रिकेट में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा मैच जीतने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। पाकिस्तान की टीम ने 98 टी- 20 मैच में 57 मैच में जीत फतह करी है तो वहीं 38 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

टी- 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की टीम ने अबतक 88 टी- 20 मैच खेले हैं जिसमें 42 मैच में जीत हासिल करी है।

एशिया की महारथी टीम भारत की टीम ने अबतक 64 टी- 20 मैच खेले हैं जिसमें 37 में जीत और 25 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। टी- 20 क्रिकेट में भारत की जीत का प्रतिशत 59.52 है तो वहीं पाकिस्तान की टीम का जीत प्रतिशत 59.69 का है। वहीं श्रीलंका की टीम की बात करी जाए तो लंकन टीम ने अबतक 77 टी- 20 मैच खेले हैं जिसमें 45 में जीत और 30 में हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसे में जब भारत की टीम एशिया कप में एशिया की दूसरी टीम के साथ मैदान पर उतरेगी तो कहीं इस आंकड़े को देखकर भारत के हौसले पस्त ना हो जाए।

श्रीलंका के खिलाफ भारत का मुकाबला एशिया कप में 1 मार्च को होना है। यानि टी- 20 में अनुभव के मामले में पाकिस्तान औऱ श्रीलंका की टीम भारत से आगे निकली हुई  है।

वैसे, पाकिस्तान के खिलाड़ी भी टी- 20 में भारत के खिलाड़ियों से आगे हैं। गेंदबाजी की बात करी जाए तो इस समय टी- 20 में सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी ने 90 टी- 20 मैच में 91 विकेट चटकाए हैं। भारत का कोई भी गेंदबाज टी- 20 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले लिस्ट में कहीं नही  हैं। एक मात्र गेंदबाज आर अश्विन जो 43 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट चटकाने की सूची में 21वें पायदान पर हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा इस सूची में 78 विकेट चटकाकर तीसरे नंबर पर हैं। जबकि बांग्लादेश के ऑल राउंडर शकिब अल हसन भी टी- 20 में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अबतक 51 विकेटों का शिकार करके टॉप 10 में जगह बनानें में सफल रहे हैं।

पाकिस्तान की टीम का मनौबल बेहद ही ऊंचा है, खासकर पीएसएल क्रिकेट लीग का समापन अभी - अभी हुआ है जिससे पाकिस्तान की पूरी टीम ने टी- 20 क्रिकेट का अभ्यास जमकर किया है।

इसके अलावा बल्लेबाजी में भी भारत के बल्लेबाज पाकिस्तान के बल्लेबाज से टी- 20 क्रिकेट में काफी पीछे हैं।  श्रीलंका के दिलशान एक मात्र एशियाई बल्लेबाज हैं जो 71 टी- 20 मैचों में 1646 रन बनाकर वर्ल्ड के तीसरे सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम हैं जिनके नाम टी- 20 में सर्वाधिक रन (2140) बनानें का रिकॉर्ड है। टी- 20 में सर्वाधिक रन बनानें में पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज पांचवें नंबर हैं। मोहम्मद हाफिज ने अबतक 71 मैचों में 1514 रन बनाए हैं। भारत के विराट कोहली के नाम अबतक 34 मैचों में 1222 रन है।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)

Advertisement

TAGS
Advertisement