पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट ()
24 मई, लाहौर (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के क्लब क्रिकेट में एक खास कारनामा हुआ है। पाकिस्तान के शिकारपुर में आयोजित पीसीबी फजल महमूद इंटर क्लब क्रिकेट चैम्पियनशिप में 26 साल के युवा बल्लेबाज बिलाल इरशाद ने 50 ओवर वाले मैच में अकेले 175 गेंद पर 320 रन ठोक डाले। अपनी धमाकेदार पारी में बिलाल इरशाद ने 9 छक्के और 42 चौके जमाए।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
बिलाल इरशाद ने शहीद आलम बक्स क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए ये खास कमाल किया। बिलाल इरशाद ने अपने टीम मैट खिलाड़ी जाकिर हुसैन के साथ दूसरे विकेट के लिए 364 रन की साझेदारी की और 50 ओवर में 556 रन का लक्ष्य अल रेहमान सीसी क्लब क्रिकेट टीम के सामने रख दिया।