Advertisement

शोएब मलिक ने शेयर की 'ABS' की फोटो, फैंस बोले- 'ये किस लाइन में आ गए आप'

दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को आजकल भरपूर क्रिकेट एक्शन देखने को मिल रहा है। एकतरफ जहां ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत जारी है, वहीं बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच भी खेला...

Advertisement
Cricket Image for शोएब मलिक ने शेयर की 'ABS' की फोटो, फैंस बोले- 'ये किस लाइन में आ गए आप'
Cricket Image for शोएब मलिक ने शेयर की 'ABS' की फोटो, फैंस बोले- 'ये किस लाइन में आ गए आप' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 06, 2021 • 04:35 PM

दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को आजकल भरपूर क्रिकेट एक्शन देखने को मिल रहा है। एकतरफ जहां ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत जारी है, वहीं बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच भी खेला जा रहा है। इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित द हंड्रेड में भी दुनियाभर के कई क्रिकेटर खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 06, 2021 • 04:35 PM

हालांकि, पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक हाल ही में खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। मलिक को आखिरी बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 में देखा गया था जहां वो पेशवर ज़ालमी के लिए खेले थे। मलिक पिछले साल सितंबर से पाकिस्तान के लिए नहीं खेले हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो पाकिस्तानी टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

Trending

मलिक क्रिकेट बेशक नहीं खेल रहे हैं लेकिन इस बीच वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। मलिक ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए कुछ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके एब्स भी देखे जा सकते हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इन तस्वीरों में डैशिंग नजर आ रहे हैं और अपने रॉक-हार्ड एब्स को फ्लॉन्ट कर रहे हैं।

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि मलिक तस्वीरों में फैंस का दिल जीत रहे हैं। जहां कई प्रशंसकों ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के शानदार लुक की प्रशंसा की, वहीं, कई यूज़र्स ने मलिक की टांग खींचने का भी काम किया। आइए देखते हैं कि फैंस मलिक की इन तस्वीरों पर किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement