Pakistan T20I Tri-Series 2025 Final, Pakistan vs Sri Lanka Highlights: ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे और टीम दबाव में आ गई। कामिल मिशारा अकेले जूझते रहे और 59 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से बिल्कुल साथ नहीं मिला। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज़ ने शानदार गेंदबाजी करते करते हुए श्रीलंका को 114 पर समेटा। जवाब में सैम अयूब(36) और बाबर आजम(37*) की संयम भरी पारी ने पाकिस्तान को आराम से 4 विकेट से जीत दिलाई।
Pakistan lift the T20I Tri-Series trophy after a 6-wicket win over Sri Lanka in the final.PAKvsSL pic.twitter.com/Cc2O7b7Z9
mdash; CRICKETNMORE (ricketnmore) November 29, 2025
पाकिस्तान ट्राई नेशनल सीरीज के फाइनल में श्रीलंका की शुरुआत बुरी तरह लड़खड़ा गई। रावलपिंडी में शनिवार(29 नवंबर) को खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम ने शुरुआती ओवरों में ही पथुम निसांका (11) और कुसल मेंडिस (14) के रूप में दो अहम विकेट खो दिए। इससे टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई।
इसके बाद तो मानो विकेट गिरने की लाइन लग गई। पवन रथनायके 8, कुसल परेरा 1 और कप्तान दासुन शनाका 2 रन पर चलते बने। श्रीलंका का पूरा मध्यक्रम ढह गया और रन बनाना बेहद मुश्किल हो गया।