ACC मेन्स U19 एशिया कप 2025 में 16 दिसंबर के दिन भारत का मुकाबला मलेशिया से हो रहा है और एक बार फिर से फैंस की निगाहें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर हैं। कप्तान आयुष म्हात्रे का विकेट सस्ते में गंवाने के बाद अब एक बार फिर से टीम को वैभव से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच में सूर्यवंशी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
हालांकि, उस मैच में पाकिस्तान के फैंस ने भी वैभव सूर्यवंशी का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी फैन बाउंड्री पर खड़े वैभव सूर्यवंशी की उम्र का मज़ाक उड़ा रहा है। ये पाकिस्तानी फैन कहता है कि वैभव तीन साल पहले भी 14 साल के थे और वो कब 15 साल के होंगे।
हालांकि, इस पाकिस्तानी फैन को एक हिंदुस्तानी फैन ने समझाया कि वो 15 साल के हो गए हैं और उन्होंने उम्र में कोई धोखाधड़ी नहीं की है। यहां तक कि इंडियन फैन ने ये भी कहा कि वैभव का डीएनए भी हुआ है और उनकी उम्र 14 साल ही है। इस इंडियन फैन का तर्क सुनने के बाद पाकिस्तानी फैन को भी हार माननी पड़ी और उसने माना कि हां वैभव अपनी उम्र के हिसाब से छोटे ही नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
VAIBHAV SURYAVANSHI VS PAKISTANI FANS
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 15, 2025
Pakistan Fans Reaction on Vaibhav Suryavanshi's age. They are literally provoking him
Pak Fans said - "When will you turn 15, you are still 14 since 3 years".
- What's your take pic.twitter.com/GveouRpdER