टीम इंडिया 4 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान से एक बार भिड़ती हुई दिखेगी। इस सुपर फोर मैच से पहले भी पाकिस्तान की तरफ से एक के बाद एक विवादित बयान सामने आ रहे हैं। इस बार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने भारत और पाकिस्तान मैच से पहले विवादित बयान दिया है।
एक चैनल पर एक पैनल चर्चा में बोलते हुए कहा कि ये विवादित सवाल पूछा। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन और अतुल वासन भी भारत से इस पैनल चर्चा में शामिल थे, बख्त ने पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से पूछा कि क्या मेन इन ब्लू शारजाह और अबू धाबी में खेलने से डरती है।
बख्त ने GEO सुपर पर बोलते हुए कहा, “मैं सिर्फ ये जानना चाहता था कि भारत शारजाह या अबू धाबी में क्यों नहीं खेलना चाहता? वो सिर्फ दुबई में खेलते हैं। क्या आप शारजाह में खेलने से डरते हैं? शेड्यूल में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच था। तुम लोगों ने इसे दुबई में बदल दिया। क्या आप शारजाह जाने से डरते हैं? ये सवाल हमारे लोगों ने हमसे पूछा है, इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपसे भी यही पूछूंगा।"