ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान 20 रन बाइज के दिए, जो पिछले 111 सालों में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर किसी विदेशी टीम द्वारा एक टेस्ट पारी में दिए गए सबसे ज्यादा बाइज हैं।
इसके अलावा पाकिस्तान ने इस पारी में जमकर एक्स्ट्रा रन लुटाए। एक्स्ट्रा के तौर पर पाकिस्तान ने 52 रन दिए, जिसमें 20 बाइज, 15 लेग बाइज, 15 वाइड और 2 नो बॉल शामिल थी। यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट पारी में दिए गए सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में 41 साल बाद किसी टीम ने इतने एक्स्ट्रा रन दिए हैं।
Pakistan has conceded 20 byes in this innings, the most by a touring Test side on Australian soil in 111 years.#AUSvPAK
— Nic Savage (@nic_savage1) December 27, 2023
Most extras conceded in Test innings in Australia:
— Nic Savage (@nic_savage1) December 27, 2023
58 — West Indies vs AUS, Adelaide (1989)
52 — Australia vs ENG, Brisbane (1982)
52 — Pakistan vs AUS, Melbourne (2023)
49 — West Indies vs AUS, Perth (1988)
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन दूसरे दिन के पहले सत्र में गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम की वापसी कराई और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 318 रनों पर समेट दिया।