वकार ने पीसीबी से की अकमल और हफीज के खराब व्यवहार की शिकायत
पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनुस ने वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन से संबंधित रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
नई दिल्ली, 27 मार्च (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनुस ने वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन से संबंधित रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंपी है। जिसमें अहमद शहजाद उमर अकमल और मुहम्मद हफीज के खराब व्यवहार की शिकायत की गई है। इस रिपोर्ट में यह भी सलाह दी गयी है कि मिसबाह उल हक के संन्यास के बाद टेस्ट बल्लेबाज अजहर अली को एक दिवसीय टीम का नया कप्तान बनाया जाए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अभियान क्वार्टर फाइनल में समाप्त होने के बाद वकार सिडनी में अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिये चले गए थे।
वकार ने अपनी रिपार्ट मे पीसीबी से अनुरोध किया है कि शहजाद उमर और हाफिज से उनके खराब व्यवहार के लिये सीधे बातचीत करें। हफीज वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट गये और यहां आकर दावा किया कि उसकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। समझा जाता है कि अभ्यास सत्र के दौरान हफीज की वकार से बहस हो गयी थी।
Trending
एजेंसी