भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को दुनियाभर के फैंस पसंद करते हैं और बीते कुछ समय में उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा भी हुआ है। कुछ फैंस बुमराह को उनके यूनिक गेंदबाजी एक्शन के कारण भी पसंद करते हैं और हमने कई वीडियो भी देखे हैं जिसमें कुछ फैंस उनके एक्शन की कॉपी करने की कोशिश करते हैं। अब ऐसा ही कुछ एक पाकिस्तानी बच्चे ने करने की कोशिश की है।
इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी बच्चा गली क्रिकेट खेलते हुए बुमराह के एक्शन की कॉपी करता है। ये बच्चा बिल्कुल बुमराह की ही तरह तेज़तर्रार यॉर्कर्स भी डाल रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे कि कैसे बुमराह ने बच्चों को तेज गेंदबाजी की तरफ मोड़ने का काम किया है।
A Young kid from Pakistan imitating Jasprit Bumrah action. pic.twitter.com/c7XA9xp4Dl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2024
हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि युवा बच्चों ने जसप्रीत बुमराह के एक्शन की नकल करने की कोशिश की है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें युवा अंग्रेजी बच्चों ने बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल की थी। आपको बता दें कि 2022 में, बुमराह पीठ की चोट के कारण अधिकांश एक्शन से चूक गए। उस समय, कई पंडितों और प्रशंसकों ने उनके बॉलिंग एक्शन की आलोचना की थी क्योंकि उन्हें लगा था कि ये एक्शन ही उनके चोटिल होने का कारण है। हालांकि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी वापसी से अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया और अपने एक्शन के लिए प्रशंसा बटोरी।