Shaheen Afridi Injury: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है। स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बिग बैश लीग (BBL) के एक मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए।
दरअसल, शनिवार, 27 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए बिग बैश लीग 2025-26 के मैच में शाहीन को घुटने में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
शाहीन अफरीदी इस मुकाबले में अपनी पूरी गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने सिर्फ तीन ओवर डाले, जिसमें 26 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले पाए। शुरुआती दो ओवरों में उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए महज 7 रन दिए थे, लेकिन 12वें ओवर में वापसी करते ही उन्हें जमकर निशाना बनाया गया। इस ओवर में हैरी मैनेंटी ने शाहीन की आखिरी तोन गेंदों पर लगातार बाउंड्री लगाते हुए कुल 19 रन बटोर लिए।