पाकिस्तान ने इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच
लाहौर, 3 नवंबर (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद को राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। महमूद को दो वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। IN PICS: ललित मोदी
लाहौर, 3 नवंबर (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद को राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। महमूद को दो वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। IN PICS: ललित मोदी की बेटी की खूबसूरती देखकर दिवाने हो जाएगें आप
इससे पहले दो बार पाकिस्तानी टीम के साथ काम कर चुके महमूद चार नवंबर से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे से पदभार संभाल लेंगे।
Trending
वेबसाइट 'क्रिकइंफो' के अनुसार, महमूद को पहली बार इसी वर्ष फरवरी में एशिया कप के दौरान मुश्ताक अहमद की गैरमौजूदगी में टीम का कार्यभार सौंपा गया और उसके बाद आईसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान उन्होंने मुश्ताक अहमद के सहयोगी के रूप में काम किया।
इसके बाद अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान भी उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ रखा गया। हालांकि इंग्लिश काउंटी क्लब सरे के साथ जुलाई, 2016 तक करारबद्ध होने के कारण वह इस दौरान राष्ट्रीय टीम के साथ सिर्फ छोटे-छोटे अंतराल के लिए जुड़े रहे।
बतौर कोच तो महमूद के पास खास अनुभव नहीं है, लेकिन भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की धरती पर खेल चुके हरफनमौला खिलाड़ी के पास काफी अनुभव है, जिसका पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम लाभ उठा सकती है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड की ये फोटो हुआ वायरल, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला मैच क्राइस्टचर्च में जबकि दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा।