मुश्फीकुर रहीम शतक से चुके, पाकिस्तान को मिला 240 रनों का टारगेट
26 सितंबर। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम के 99 रन और मोहम्मद मिथुन के 60 कन की पारी के बदौलत बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में रन बनानें में कामयाबी पाई। स्कोरकार्ड मुश्फीकुर रहीम ने कमाल की बल्लेबाजी
26 सितंबर। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम के 99 रन और मोहम्मद मिथुन के 60 कन की पारी के बदौलत बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में रन बनानें में कामयाबी पाई। स्कोरकार्ड
मुश्फीकुर रहीम ने कमाल की बल्लेबाजी कर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे अहम मैच में अपने वनडे करियर का 7वां शतक बनानें से चुक गए।
Trending
मुश्फीकुर रहीम 99 रन पर आउट हो गए। मुश्फीकुर रहीम को 99 रन पर शाहीन शाह को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि मुश्फीकुर रहीम ने बांग्लादेश की टीम शुरूआती झटकों से बाहर लाने में अहम भूमिका निभाई। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि बांग्लादेश के शुरूआती 3 विकेट केवल 12 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद मुश्फीकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन ने चौथे विकेट के लिए 114 रन की पार्टनरशिप कर बांग्लादेश की पारी को संभाल लिया। स्कोरकार्ड
मुश्फीकुर रहीम अपने वनडे करियर में पहली दफा 99 पर आउट हुए हैं। ये खबर लिखे जाने कर बांग्लादेश ने 42 ओवर में 198 रन 6 विकेट पर बना लिए हैं। मोहम्मद मिथुन ने भी 60 रन की पारी खेली। इसके साथ - साथ महामुदुल्लाह ने 25 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात की जाए तो नैद खान मे 4 विेकेट तो शाहीन शाह को 2 विकेट मिला। वहीं शादाब खान को 1 विकेट तो वहीं हसन अली 2 विकेट लेने में सफल रहे।
MUSHFIQUR RAHIm is the first Bangladesh batsman to get dismissed for 99 in international cricket across formats. #PAKvBAN #BANvPAK #AsiaCup2018
— Deepu Narayanan (@deeputalks) September 26, 2018