Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा हुए खफा, मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के लिए कही ऐसी बात

9 अक्टूबर। श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि टीम के नए कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक पर दबाव ज्यादा है। पूर्व खिलाड़ी

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा हुए खफा,  मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के लिए कही ऐसी बात Images
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा हुए खफा, मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के लिए कही ऐसी बात Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 09, 2019 • 01:09 PM

9 अक्टूबर। श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि टीम के नए कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक पर दबाव ज्यादा है। पूर्व खिलाड़ी ने यहां तक कह दिया है कि पाकिस्तान को एक सख्त कोच की जरूरत है तो खेल के छोटे प्रारूप में खिलाड़ियों को सही दिशा दिखा सके।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 09, 2019 • 01:09 PM

राजा ने अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "मिस्बाह उल हक को जब तीनों प्रारूपों में कोच बनाया गया तो उन पर ज्यादा दबाव आ गया। मुझे लगता है कि हमें खेल के छोटे प्रारूप के लिए सख्त कोच की जरूरत है, जो खिलाड़ियों की दिशा बदल सके।"

Trending

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान को 64 और 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा है और श्रीलंका ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

राजा ने कहा, "श्रीलंका के साथ जो टी-20 सीरीज का परिणाम निकाला उसकी उम्मीद की जा सकती थी क्योंकि पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम दवाब में थी। टी-20 के लिए कई पुराने खिलाड़ी वापस बुलाए गए, लेकिन वह दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पाए।" राजा ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान को टी-20 में युवाओं को मौका देना चाहिए।

Advertisement

Advertisement