Advertisement

'वो कैच छोड़ने के बाद मैं दो दिन तक नहीं सोया, मेरी पत्नी को भी टेंशन हो गई थी'

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तानी टीम एक सपना देख रही थी और ग्रुप राउंड खत्म होने तक उनका ये सपना सच होता भी दिख रहा था। लेकिन जैसे ही पाकिस्तान बिना कोई मैच हारे हुए सेमीफाइनल में पहुंचा, तो ये सेमीफाइनल उनके

Advertisement
Cricket Image for 'वो कैच छोड़ने के बाद मैं दो दिन तक नहीं सोया, मेरी पत्नी को भी टेंशन हो गई थी'
Cricket Image for 'वो कैच छोड़ने के बाद मैं दो दिन तक नहीं सोया, मेरी पत्नी को भी टेंशन हो गई थी' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 02, 2022 • 06:47 PM

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तानी टीम एक सपना देख रही थी और ग्रुप राउंड खत्म होने तक उनका ये सपना सच होता भी दिख रहा था। लेकिन जैसे ही पाकिस्तान बिना कोई मैच हारे हुए सेमीफाइनल में पहुंचा, तो ये सेमीफाइनल उनके लिए आखिरी मैच साबित हुआ।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 02, 2022 • 06:47 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हसन अली ने शाहीन अफरीदी के ओवर में आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके बाद मैथ्यू वेड ने उसी ओवर में छक्कों की बारिश करते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की कर दी और हार का पूरा ठीकरा हसन अली के उस कैच पर फोड़ दिया गया। हालांकि, उस कैच के छूटने के बाद हसन अली ने पहली बार कोई रिएक्शन दिया है।

Trending

हसन अली ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा, "ये मेरे करियर का काफी कठिन पल था और मेरे लिए इसे भूलना काफी मुश्किल था। मैंने ये बात अब तक किसी को नहीं बताई लेकिन मुझे दो दिन नींद नहीं आई, मेरी पत्नी मेरे साथ थी और वह तनाव में थी क्योंकि मैं सो नहीं रहा था। मैं शांत था और साइड में बैठा था क्योंकि गिरा हुआ कैच लगातार मेरे दिमाग में आ रहा था लेकिन बांग्लादेश के दौरे के दौरान, मैंने खुद से कहा कि मुझे आगे बढ़ना चाहिए।”

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आपको बता दें कि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से हार के बाद हसन अली की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, जब अली से वो कैच छूटा था तो शोएब मलिक उनके पास गए थे और उन्हें हौंसला देते हुए कहा था कि तुम टाइगर हो।

Advertisement

Advertisement