11 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर लाहौर में वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान ने सोमवार (11 सितंबर) को इसकी जानकारी मीडिया को दी। उनकी जगह सोहेल खान को टीम में शामिल किया गया है।
आमिर और उनकी पत्नी वर्तमान में इंग्लैंड में हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले सप्ताह संभव है और इस कारण वह वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ मंगलवार (12 सितंबर) से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हुए हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड इलेवन सीरीज के जरिए पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर हुए हमले के बाद से जिम्बाब्वे सीरीज के अलावा पाकिस्तान कोई इंटरनेशनल स्तर कोई भी मैच नहीं केला गया था।