पाकिस्तान सुपर लीग के नौवें सीज़न की शुरुआत के साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के लिए एक और खुशखबरी भी आई है। भारत के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद से नसीम शाह क्रिकेट से दूर थे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने लंबी छुट्टी के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में धमाकेदार वापसी की है।
21 वर्षीय नसीम शाह चोट के चलते पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे और उनकी कमी उस टूर्नामेंट साफ खलती दिखी थी। नसीम इस पीएसएल सीजन के पहले दो मैचों में उसी पुरानी लय में नजर आए हैं। उन्होंने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ इस्लामाबाद यूनाइटेड के सीज़न के पहले मैच में भी भाग लिया था। नसीम ने उस हाई स्कोरिंग मैच में अपने चार ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट चटकाया था और मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ दूसरे मुकाबले में तो उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पुराने नसीम शाह की झलक दिखा दी। नसीम ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 27 रन दिए और दो विकेट लिए।
नसीम शाह ने मुल्तान की पारी के पहले ही ओवर में डेविड मलान को बोल्ड करके अपनी टीम को पहला विकेट दिला दिया। नसीम शाह की इस इनस्विंगर गेंद को मलान बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से होकर मिडिल स्टंप पर जा लगी। बोल्ड होने के बाद मलान के भी होश उड़ चुके थे जबकि नसीम शाह का जश्न देखने लायक था। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Naseem Shah is Naseem Shah, yaar #HBLPSL9pic.twitter.com/jA7EhjkqH6
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 20, 2024