शाहीन अफरीदी के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के घर एक नए मेहमान की एंट्री हो चुकी है। जी हां, शाहीन पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस समय बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में चल रहे पहले टेस्ट में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन इस टेस्ट मैच के बीच में ही उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है। शाहीन इस टेस्ट मैच के बीच में ही पिता बन गए हैं। इस तेज गेंदबाज की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है।
ये खबर शनिवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई, फैंस ने शाहीन को शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं। शाहीन के बेटे का नाम अली यार रखा गया है। क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान के टेस्ट हेड कोच गिलेस्पी ने मैच से पहले कहा था, "शाहीन बच्चे के जन्म के कारण बांग्लादेश के टेस्ट मैचों में खेलने से चूक सकते हैं। अगर वो तब तक अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, तो हम उन्हें कुछ आराम दे सकते हैं।"
Trending
हालांकि, अपने इस खुशी के मौके पर भी शाहीन ने अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया और फिलहाल वो बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने 25 ओवर गेंदबाजी की है लेकिन एक भी विकेट हासिल करने में असफल रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उनका बेटा उनके लिए अच्छी किस्मत लेकर आए ताकि वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए और अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
شاہین آفریدی اور اس کی اہلیہ کے ہاں بیٹے کی پیدائش۔۔۔۔۔
— @nazakatspeaks (@MahrNazakat1287) August 24, 2024
Congratulation's Shaheen Afridi Family@iShaheenAfridi pic.twitter.com/aMDCYBHcte
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
आपको बता दें कि सितंबर 2023 में अंशा ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से शादी की थी। शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी शाहीन के पूरे करियर में एक सहायक साथी रही हैं। इस जोड़े के निकाह और शादी समारोह सुर्खियों में रहे और शाहीन ने बच्चे के जन्म तक अपनी पत्नी के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन आखिर में उन्होंने अपनी टीम के लिए पहला टेस्ट खेलने का फैसला किया।